शेयर मंथन में खोजें

टाटा पावर शेयर में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? जानिए एक्सपर्ट सलाह

तरूण सिशोदिया जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? कंपनी के शेयर पिछले कई दिनों से एक ही दायरे में फंसे हुए लग रहे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाटा पावर का मिडपॉइंट स्तर लगभग 378 रुपये के आसपास है। जब तक यह स्तर बना हुआ है, शेयर में हायर-लो पैटर्न (Higher Low Pattern) कायम रहेगा, यानी हर गिरावट के बाद नया निचला स्तर पहले से ऊंचा बनता रहेगा  जो मजबूती का संकेत है। अगर कभी यह स्तर टूटता है और क्लोजिंग 378 से नीचे जाती है, तो कमजोरी बढ़ सकती है और नया समर्थन स्तर (Support Zone) वहीं से तय होगा। टाटा पावर वर्तमान में मजबूत लेकिन सीमित दायरे में है। 378 रुपये इसका अहम सपोर्ट और 425 रुपये प्रमुख रेजिस्टेंस है। निवेशकों के लिए यह स्टॉक लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है। बशर्ते धैर्य के साथ इसे होल्ड किया जाए।


(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख