शेयर मंथन में खोजें

आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से बाजार सपाट बंद

अमेरिकी बाजार में रहा मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस में जहां 140 अंकों की गिरावट रही वहीं नैस्डैक में 62 अंकों की तेजी रही। डेट सीलिंग पर बातचीत जारी है। यूरोप में कारोबार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

लगातार तीसरे दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कारोबारी सत्र केआखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार ने लगभग सारी बढ़त गंवा दीऔर बाजार सपाट बंद हुआ। आईटी शेयरों में ज्यादा मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ फ्यूचर्स में गिरावट का भी बाजार पर असर दिखा।

सेंसेक्स ने 61,914 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,245 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,324 का निचला स्तर जबकि 18,420 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,852 का निचला स्तर तो 44,095 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 18 अंक चढ़ कर 61,982 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.18% या 33 अंक चढ़ कर 18,348 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.16% या 69 अंक चढ़ कर 43,954 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 3.70%, आयशर मोटर्स 1.58% यूपीएल (UPL) 1.53% और बजाज फिनसर्व 1.72% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.26%, टाइटन 1.07%, अपोलो हॉस्पिटल 1.40% और ग्रासिम 1.19% तक गिर कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में एनएसीएल (NACL) इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 14.59% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं एमसीएक्स (MCX) 5.17% और डेल्टा कॉर्प 6.14% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मेटल शेयरों में आज चमक देखने को मिली। एपीएल (APL) अपोलो 4.57% और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 3.68% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी गई उसमें स्पाइसजेट रहा जो
13.93% और एचईजी (HEG) 7.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बेहतर खरीदारी देखने को मिली उसमें जुआरी एग्रो 16.89%, वैलिएंट ऑर्गेनिक्स 15.81%, एडीएफ (ADF) फूड्स 9.56% और ग्लैंड फार्मा 5.36% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में बोरोसिल लिमिटेड 8.43%, केईसी (KEC) इन्टरनेशनल 6.04%, किर्लोस्कर ऑयल 4.50% और क्रैफ्ट्समैन ऑटोमेशन 4.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। लगातार गिरावट के बाद आज ग्लैंड फार्मा में खरीदारी दिखी और शेयर 5.24%, आरती फार्मालैब्स 3.83% और स्ट्राइड्स फार्मा 3.20% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 23 मई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"