अदाणी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर ने एक संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। कंपनी ने यह जेवी (JV) ज्वाइंट वेंचर Kowa होल्डिंग्स एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया है। इस संयुक्त उपक्रम में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी।
कंपनी की इस सब्सिडियरी के जरिए ग्रीन अमोनिया, ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स की बिक्री की योजना है। कंपनी इन उत्पादों को जापान, ताइवान और हवाई में बेचेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Kowa के साथ संयुक्त उपक्रम का गठन अदाणी ग्रुप की लंबी अवधि के मार्केटिंग और ट्रेडिंग संबंध एक प्राकृतिक और रणनीतिक विस्तार के तहत गठन किया गया है। अदाणी ग्रुप की अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन का प्लैटफॉर्म है जो गुजरात में 10 लाख मीट्रिक टन सालाना क्षमता वाले हाइड्रोजन प्रोजेक्ट चरणों में लागू कर रही है। शुरुआती चरणों के तहत ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन वित्त वर्ष 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है। न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अगले 10 साल में क्षमता बढ़ाकर 30 लाख मीट्रिक टन सालाना करने की योजना है। कंपनी की इस क्षमता विस्तार पर 5000 करोड़ डॉलर निवेश करने की है। इसके अलावा अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL) की विंड एनर्जी सॉल्यूशंस डिवीजन अदाणी विंड को देश के सबसे बड़े विंड टर्बाइन जेनरेटर का सर्टिफिकेट मिला है। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 0.13% चढ़कर 2519.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2023)
Add comment