निफ्टी (Nifty) 8,650 के लक्ष्य के पास, मुनाफावसूली बेहतर : इडेलवाइज
इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में लिखा है कि आखिरकार निफ्टी (Nifty) बीते 9 सत्रों से चले आ रहे दायरे को ऊपर की ओर तोड़ने में सफल रहा और कल मजबूत तेजी के साथ 52 हफ्तों के नये ऊपरी स्तर 8,641 तक चढ़ा।