शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें मदरसन सुमी शेयर को दीर्घकालिक या अल्पकालिक निवेश के लिए खरीदें?

ओम प्रकाश जानना चाहते हैं कि उन्हें मदरसन सुमी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd.) इस समय निवेशकों के बीच चर्चा में है। भाव को देखते हुए शेयर अपने हाल के उच्च स्तरों के करीब है और टेक्निकल चार्ट के अनुसार यह कुछ हद तक “ओवरबॉट” जोन में दिखाई देता है। ऐसे में अल्पावधि में हल्की गिरावट या प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। हालांकि, लंबी अवधि के लिए कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है। ऑटोमोबाइल उद्योग में बढ़ती मांग, ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेगमेंट में तेजी और नए कॉन्ट्रैक्ट्स के कारण कंपनी के नतीजों में सुधार की उम्मीद है। इस वजह से आने वाले समय में शेयर के नए उच्च स्तर बनाने की संभावना बनी रहती है।


(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख