जय कॉर्प बोर्ड से बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी, शेयर पर दिखा दबाव
जय कॉर्प बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 118 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी ने बायबैक को मंजूरी टेंडर रूट के जरिए दी है। टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक का मतलब शेयर की कीमत पहले से निर्धारित होती है और इसमें कोई बदलाव नहीं होता है।