बर्नस्टाइन का भरोसा बढ़ने से पीएफसी और आरईसी के शेयरों में तेजी
सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों के शेयर में आज तेजी देखने को मिली। खासकर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी पीएफसी (PFC) और आरईसी (REC) यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में शानदारी तेजी देखने को मिली। इसकी वजह बर्नस्टाइन की ओर से शेयर पर खरीदारी की राय रही है।