ब्लॉक डील के जरिए मैक्स फाइनेंशियल के प्रोमोटर ने 3.2% बेची हिस्सेदारी
मैक्स फाइनेंशियल के प्रोमोटर ने कंपनी में 3.2% की हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए करीब 1218 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी को मिली रकम से सभी कर्ज को खत्म किया है।