शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें टाटा मोटर के शेयरों का विश्लेषण, क्या निवेश करने का यह अच्छा समय है?

राम शंकर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा मोटर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल ही में कंपनी पर साइबर अटैक की खबर आई, जिसे बाजार ने गंभीरता से लिया। यह घटना एक बड़ी चूक के रूप में देखी जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद शेयर के भावों में जो हलचल देखने को मिली है, उसमें ज़्यादातर असर पहले ही दामों में समा चुका है। टाटा मोटर्स की कुल आय का लगभग 60–70% हिस्सा जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री से आता है और वह भी मुख्यतः ब्रिटेन और चीन के बाज़ारों से। इसलिए, वहां के हालात कंपनी के नतीजों पर सीधा असर डालते हैं। लंबी अवधि में देखें तो कंपनी के लिए कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती। टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की पहचान समय के साथ मजबूत की है। अल्पावधि में टाटा मोटर्स के शेयर में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन दीर्घावधि में कंपनी की रणनीति और ब्रांड पोजिशनिंग इसे स्थिरता और विकास की ओर ले जा सकती है।


(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख