सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा पीवी (Tata PV) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का बिजनेस दो अलग-अलग हिस्सों में बंट चुका है- एक तरफ पैसेंजर व्हीकल्स और दूसरी तरफ कमर्शियल व्हीकल्स। डिमर्जर से वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद रहती है, लेकिन व्यवहार में बाजार तुरंत पॉजिटिव रिएक्शन दे, यह जरूरी नहीं होता। फिलहाल टाटा पीवी के मामले में भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं। वैल्यूएशन के लिहाज से देखें तो टाटा पीवी बहुत ज्यादा महंगा नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके बावजूद शेयर में ठोस ट्रिगर्स की कमी दिख रही है। एक अहम फैक्टर जगुआर लैंड रोवर (JLR) की परफॉर्मेंस है, जो अभी भी कंपनी के ओवरऑल सेंटीमेंट को प्रभावित कर रही है। JLR की सेल्स और आउटलुक में जब तक साफ सुधार नहीं दिखता, तब तक शेयर में तेज पॉजिटिव मूवमेंट आना मुश्किल लग सकता है।
डिमर्जर के बाद टाटा पीवी पर निवेशकों की नजर
इसके अलावा, हाल ही में हुए साइबर अटैक से जुड़ा असर भी एक अनिश्चितता का कारण है। इस नुकसान की झलक दिसंबर क्वार्टर के नतीजों में देखने को मिल सकती है और उसी के साथ मैनेजमेंट की कमेंट्री से आगे की स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी। फिलहाल बाजार शायद इसी स्पष्टता का इंतजार कर रहा है।
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)