शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भविष्य को देखते हुए डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर निवेश का नजरिया कैसा होना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Tech) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 14,000 रुपये के भाव पर लिया गया है और एक साल का नजरिया रखा गया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के बिजनेस मॉडल, ऑर्डर बुक और मैन्युफैक्चरिंग स्केल पर कोई बड़ा सवाल नहीं है, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा शुरू से ही इसका वैल्यूएशन रहा है। समस्या तब शुरू होती है जब ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने लगती है। डिक्सन की सेल्स ग्रोथ कभी 100% के आसपास थी, जो अब 28-30% पर आ गई है। इसे सेल्स डी-ग्रोथ नहीं कहा जा सकता, लेकिन “रेट ऑफ ग्रोथ स्लोडाउन” जरूर है। कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियों में मार्जिन आमतौर पर बहुत पतले होते हैं। 4-6% का मार्जिन भी अच्छा माना जाता है। ऐसे में बहुत ऊंचा वैल्यूएशन तभी जस्टिफाई होता है जब ग्रोथ बेहद तेज़ और लगातार बनी रहे। अगर भविष्य में फिर से ग्रोथ ट्रैजेक्टरी मजबूत होती है, खासकर अगले वित्त वर्ष के दूसरे हाफ से, तभी बाजार इस वैल्यूएशन को दोबारा स्वीकार करेगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो शेयर पर दबाव बना रह सकता है। 

वैल्यूएशन बनाम ग्रोथ की जंग

डिक्सन टेक्नोलॉजीज की कहानी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, लेकिन वैल्यूएशन का डर अभी भी बना हुआ है। एक साल के नजरिये से रिटर्न पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी अपनी तेज़ ग्रोथ दोबारा हासिल कर पाती है या नहीं। जब तक ग्रोथ में स्पष्ट तेजी और वैल्यूएशन में कुछ राहत नहीं दिखती, तब तक सतर्क रहना और 12,000 रुपये के स्तर को सख्ती से फॉलो करना निवेशकों के लिए सबसे व्यावहारिक रणनीति मानी जाएगी।


(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख