शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

5 साल के नजरिये से आरईसी शेयरों में निवेश कैसा रहेगा?

सूरज पांडे जी का सवाल आरईसी (REC) को लेकर है कि अभी के लेवल पर 5 साल का नजरिया कैसे रहेगा। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लंबे समय के निवेश के लिए किसी स्टॉक का आकलन करना अक्सर मुश्किल माना जाता है, लेकिन आरईसी के मामले में तस्वीर तुलनात्मक रूप से साफ नजर आती है। फिलहाल यह शेयर अपने नॉर्मल वैल्यूएशन की ओर लौट चुका है और लगभग 5 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जो ऐतिहासिक रूप से इसे महंगा नहीं बल्कि किफायती बनाता है। वैल्यूएशन के लिहाज से देखें तो आरईसी में जो एक्सेस हीट पहले दिख रही थी, वह काफी हद तक निकल चुकी है। मौजूदा स्तरों से करीब 10–12% तक का डाउनसाइड रिस्क माना जा सकता है। लगभग 300 रुपये का स्तर एक अहम सपोर्ट की तरह काम करता दिखता है। अगर शेयर इस लेवल के ऊपर बना रहता है, तो 5 साल के नजरिए से रिस्क बहुत ज्यादा नहीं लगता। हालांकि 300 के नीचे जाने पर रिस्क जरूर बढ़ सकता है, इसलिए वहां निवेशकों को सतर्क रहना और अपनी पोजीशन की समीक्षा करना जरूरी हो जाता है।

5 साल के नजरिया कैसा रहेगा निवेश?

आरईसी को बाजार ज्यादा ऊंचा मल्टीपल क्यों नहीं देता, इसके पीछे भी कुछ व्यावहारिक कारण हैं। पहला, यह एक सरकारी (PSU) कंपनी है और आमतौर पर पीएसयू स्टॉक्स को प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले कम वैल्यूएशन मिलता है। दूसरा, यह एक हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक है, जहां निवेशकों को 5–6% तक का डिविडेंड नियमित रूप से मिल जाता है। इसके ऊपर अगर 5-7% का कैपिटल ग्रोथ भी मिल जाए, तो कुल मिलाकर 10-12% का CAGR लॉन्ग टर्म में संभव हो सकता है।

आरईसी मौजूदा स्तरों पर वैल्यूएशन के लिहाज से बॉटम जोन के करीब नजर आती है। 5 साल के निवेश नजरिए से इसमें मॉडरेट रिस्क और संतुलित रिटर्न की संभावना है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो डिविडेंड के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं। फिर भी, रिस्क मैनेजमेंट जरूरी है और 300 के नीचे का स्तर निवेशकों के लिए एक अहम अलर्ट जोन माना जाना चाहिए।


(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख