शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानें एलआईसी शेयरों में 2026 तक कितना रिटर्न संभव है?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें एलआईसी (LIC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने उन्होंने लगभग 898-900 रुपये के भाव पर 500 शेयर खरीदे हैं। उनका नजरिया करीब 6 महीने का है।आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आने वाले 6 महीनों में एलआईसी का प्रदर्शन काफी हद तक पूरे बाजार, खासकर निफ्टी की चाल पर निर्भर करेगा। यानी एलआईसी से किसी आउटपरफॉर्मेंस की नहीं, बल्कि मार्केट परफॉर्मर जैसी चाल की उम्मीद ज्यादा होगी। तकनीकी दृष्टि से देखें तो एलआईसी अब पहले जैसा कॉम्प्लिकेटेड स्टॉक नहीं रह गया है। इसने अपना बड़ा करेक्शन पहले ही पूरा कर लिया है और 700 रुपये के आसपास जो मजबूत सपोर्ट ज़ोन था, उसे यह अच्छे से टेस्ट कर चुका है। अब दोबारा उस लेवल को रिविजिट करने की संभावना फिलहाल कम नजर आती है। इसका मतलब यह है कि डाउनसाइड रिस्क पहले के मुकाबले सीमित हुआ है।

6 महीने के नजरिये से क्या उम्मीद रखें निवेशक?

रिस्क मैनेजमेंट की बात करें तो 800 रुपये के आसपास से ही सतर्कता शुरू हो जानी चाहिए। अगर बाजार का माहौल बिगड़ता है और एलआईसी इस लेवल के नीचे फिसलता है, तो पोजीशन पर दोबारा विचार करना समझदारी होगी। वहीं, अगर बाजार अगले 6 महीनों में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो एलआईसी भी उसी अनुपात में आगे बढ़ सकता है।

एलआईसी में अगले 6 महीनों में बहुत असाधारण रिटर्न की उम्मीद करने के बजाय इसे एक स्थिर, बाजार के साथ चलने वाला शेयर मानकर चलना बेहतर रहेगा। मजबूत सपोर्ट के चलते इसमें बड़ी गिरावट की आशंका कम है, लेकिन रिटर्न पूरी तरह बाजार की दिशा और सेंटिमेंट पर निर्भर करेंगे। ऐसे में डिसिप्लिन्ड अप्रोच और सही रिस्क मैनेजमेंट के साथ होल्ड करना ही बेहतर रणनीति मानी जा सकती है।


(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख