
शनिवार को शरद फाइबर्स (Sharad Fibres) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले 3,60,000 इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है।
बीएसई में शुक्रवार को शरद फाइबर्स का शेयर बिना बढ़त या गिरावट के साथ 9.40 रुपये पर ही बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 9.87 रुपये और निचला स्तर 8.78 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment