शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण से उछला फाइबरवेब इंडिया (Fiberweb India) का शेयर

बीएसई में फाइबरवेब इंडिया के शेयर में तेजी का रुख है।

कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी को यूएसए से 21.7 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका कृषि, हाइजीन और लैमिनेटेड उत्पादों के निर्यात के लिए मिला है। बीएसई में फाइबेरवेब इंडिया का शेयर आज सोमवार को 148 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 154 रुपये तक ऊपर गय जबकि नीचे की ओर 140 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 10.09 बजे कंपनी का शेयर 10.15 रुपये या 7.26% की बढ़त के साथ 149.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख