क्वेस कॉर्प (Quess Corp) दो कंपनियों की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार है।
क्वेस कॉर्प रोजगार पोर्टल मोन्सटर डॉट कॉम के भारत, दक्षिण पूर्व और पश्चिम एशिया इकाइयों के साथ-साथ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन के लिए एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की आफ्टर-सेल सेवा व्यापार की खरीदारी करेगी। ये दोनों सौदे करीब 77.6 करोड़ रुपये में होंगे। दूसरी ओर बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 985.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 995.00 रुपये पर खुला और 1.50 बजे के करीब उछाल के साथ 1,038.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे यह 32.95 रुपये या 3.34% की मजबूती के साथ 1,018.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment