
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत कुल 2,17,245 शेयर आवंटित किये। उधर कंपनी के शेयर में आज काफी उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई में तेजस नेटवर्क्स का शेयर 375.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 374.40 रुपये पर खुलने के बाद 377.90 रुपये के भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.60 रुपये या 0.96% की कमजोरी के साथ 371.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment