
प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को 2018 में विश्व भर में सबसे तेजी से बढ़ते आईटी सेवा ब्रांड का खिताब मिला है।
विश्व की प्रमुख ब्रांड मूल्यांकन फर्म ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) ने एक आकलन के बाद टीसीएस को यह उपाधि दी है। इसके साथ ही टीसीएस 1,000 करोड़ डॉलर से अधिक ब्रांड मूल्यांकन वाली कंपनियों शामिल हो गयी है। हालाँकि बाजार में गिरावट के कारण सकारात्मक खबर के बावजूद टीसीएस का शेयर भी थोड़े दबाव में है।
आज बीएसई में टीसीएस के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। कंपनी का शेयर 3,049.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,055.00 रुपये पर खुला और 3,025.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे यह 5.80 रुपये या 0.19% की हल्की कमजोरी के साथ 3,044.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment