
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बेमियादी बॉन्ड (Perpetul Bond) बेच कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाये है।
बैंक ने ये बॉन्ड ऐक्सिस बैंक, बिड़ला, एचडीएफसी, एसबीआई, रिलायंस और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल सहित संस्थागत निवेशकों को बेचे हैं। उधर बीएसई में आईसीआईयी बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में एक दम सपाट 289.60 रुपये ही खुला। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 3.00 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 286.59 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment