
प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) के निदेशक मंडल की बैठक 19 अप्रैल को होगी।
उस बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के वित्तीय नतीजों पर विचार के साथ ही शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए इक्विटी शेयरों पर लाभांश, यदि हो, देने की सिफारिश की जायेगी।
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में टीसीएस का शेयर 7.45 रुपये या 0.26% चढ़ कर 2,849.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 3,254.80 रुपये और न्यूनतम भाव 2,255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में टीसीएस का शेयर 7.45 रुपये या 0.26% चढ़ कर 2,849.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 3,254.80 रुपये और न्यूनतम भाव 2,255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment