शेयर मंथन में खोजें

विप्रो (Wipro) ने बेची साझा कंपनी (Joint Venture) में हिस्सेदारी

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने अपनी एक साझा कंपनी (Joint Venture) में 63% हिस्सेदारी बेच दी।

विप्रो ने विप्रो एयरपोर्ट आईटी (Wipro Airport IT) में यह हिस्सा अंतरिक्ष सॉफ्टेक (Antariksh Softech) को 3.15 करोड़ रुपये में बेचा है। इसके साथ ही कंपनी में विप्रो की शेयरधारिता घट कर 11% रह गयी है।
दिल्ली में स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभिन्न आईटी सेवाएँ देने वाली विप्रो एयरपोर्ट आईटी की शेष 26% हिस्सेदारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) के पास है। गौरतलब है कि यह सौदा 05 अप्रैल को ही पूरा हो चुका है।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर शुक्रवार को 1.25 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 284.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 334.75 रुपये और निचला स्तर 242.38 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)

Comments 

Suraj Pandit
0 # Suraj Pandit 2018-04-07 12:21
क्या विप्रो में तीन महीने के लिए निवेश करना चाहिए?
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख