शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिमालय फूड (Himalaya Food) ने दिल्ली में खोला वितरण केंद्र

हिमालय फूड (Himalaya Food) ने आदर्श नगर, दिल्ली में एक वितरण केंद्र की शुरुआत हुई है।

इस वितरण केंद्र के लिए हिमालय फूड का चैनल साझेदार एसएन एंटरप्राइजेज (SN Enterprises) है। इस खबर से कंपनी के शेयर में 6% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
बीएसई में हिमालय फूड का शेयर 34.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36.85 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 37.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.25 रुपये या 6.44% की तेजी के साथ 37.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख