शेयर मंथन में खोजें

क्या अगले कुछ महीनों में आईटी सेक्टर में सुधार होगा? जानें एक्सपर्ट की राय

आईटी सेक्टर को लेकर मौजूदा हालात थोड़े जटिल दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ डिमांड साइड की समस्याएं और फंडिंग की वास्तविकता है, तो दूसरी ओर पुरानी आईटी कंपनियाँं नई तकनीकों और नए जमाने के बिजनेस मॉडल में खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में आईटी शेयरों में आगे क्या होगा?

बाजार विश्लेषक संदीप जैन कहते है कि यह एक तरह का बॉटमिंग आउट प्रोसेस है, जहाँ वैल्यूएशन के लिहाज़ से सेक्टर में आकर्षण बना हुआ है और मार्केट भी इन कंपनियों की क्वालिटी, क्षमता और लचीलापन देखकर भरोसा जता रहा है। यही कारण है कि इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसी दिग्गज कंपनियों पर निवेशकों का विश्वास बना हुआ है। खासतौर पर एचसीएल टेक का सेमीकंडक्टर स्पेस में कदम बढ़ाना सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है।


(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख