भारत की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में जीडीपी डेटा ने बाज़ार को सकारात्मक सरप्राइज दिया है। निर्माण और सेवा क्षेत्र दोनों ही मजबूत बने हुए हैं। जानें जीडीपी की सच्चाई मुख्य अर्थशास्त्री इंडिया रेटिंग देवेंद्र कुमार पंत और बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार क्या कहते है?
मुख्य अर्थशास्त्री इंडिया रेटिंग देवेंद्र कुमार पंत और बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि PMI इंडेक्स 60 से ऊपर दर्ज किया गया, जो 11 महीने का उच्चतम स्तर है। यह दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर गति से आगे बढ़ रही है। हालांकि, इस डेटा को पूरी तरह उत्साह से देखने के बजाय, निवेशकों को सावधानी भी बरतनी चाहिए क्योंकि वैश्विक स्तर पर रुपये की कमजोरी, सोने की बढ़ती कीमतें और ऊंचे बॉन्ड यील्ड्स अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं।
(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)