शेयर मंथन में खोजें

क्या एक साल में पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 50 रुपये के स्तर को पार कर सकते है?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? क्या आने वाले एक साल के भीतर यह शेयर 50 रुपये के स्तर को पार कर सकता है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा स्थिति को देखें तो 50 रुपये के स्तर को पार अभी करते नहीं दिखते। इसका प्रमुख कारण यह है कि शेयर का प्राइमरी ट्रेंड फिलहाल मजबूत नहीं है। जब तक किसी स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड स्पष्ट रूप से पॉजिटिव न हो, तब तक उससे बहुत बड़ी उम्मीदें लगाना जोखिम भरा हो सकता है। अगर तकनीकी नजरिए से देखें तो 50 रुपये तक पहुँचने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि शेयर पहले 40 रुपये के ऊपर टिके। 40 रुपये के ऊपर सस्टेन करने के बाद ही इसमें रिवैल्यूएशन और भरोसे की गुंजाइश बनती है। फिलहाल नीचे की ओर जोखिम प्रबंधन के लिए 27 रुपये के आसपास का स्तर अहम माना जा सकता है। जब तक शेयर 40 रुपये के ऊपर नहीं निकलता, तब तक इसमें एक्सट्रीम केयर रखने की जरूरत है।

पटेल इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जहां रेवेन्यू काफी हद तक प्रोजेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर करता है। खासतौर पर हाइड्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में रेवेन्यू नेचर ही वोलाटाइल होता है। इसी वोलाटिलिटी के कारण बाजार इस स्टॉक को प्रीमियम वैल्यूएशन देने से हिचक रहा है। मौजूदा समय में पूरे सेगमेंट का प्रॉफिट पूल भी दबाव में है, जिससे कंपनी के शेयर पर असर पड़ रहा है। हालांकि वैल्यूएशन के लिहाज से स्टॉक बहुत महंगा नहीं कहा जा सकता, लेकिन कम वैल्यूएशन का मतलब यह नहीं कि रिस्क खत्म हो गया है। जब तक सेल्स ग्रोथ में साफ सुधार नहीं दिखता, तब तक यहां से अपसाइड लिमिटेड रह सकती है। अगर आने वाले क्वार्टर्स में सेल्स डीग्रोथ की तरफ गईं, तो शेयर पर और दबाव आ सकता है। इसलिए दिसंबर क्वार्टर के नतीजों का इंतजार करना बेहद जरूरी होगा।

पटेल इंजीनियरिंग में लंबी अवधि की संभावनाएं पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन जब तक सेल्स ग्रोथ में मजबूती और शेयर प्राइस में 40 रुपये के ऊपर सस्टेनेबिलिटी नहीं दिखती, तब तक 50 रुपये का लक्ष्य फिलहाल मुश्किल नजर आता है। निवेशकों को जल्दबाजी से बचते हुए नंबर्स और ट्रेंड में सुधार के स्पष्ट संकेतों का इंतजार करना चाहिये।


(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख