नीरज कुमार जानना चाहते हैं कि उन्हें एसीसी (ACC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 2 लाख रुपये का निवेश किया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि दिलचस्प बात यह है कि इस रेशियो में दोनों कंपनियों की वैल्यू (शेयर प्राइस × शेयरों की संख्या) लगभग बराबर बैठती है। माना जा सकता है कि यही वजह थी कि पिछले काफी समय से एसीसी का वैल्यूएशन दबा हुआ दिख रहा था। जब यह मर्जर खबर आई, तब एसीसी के शेयर में सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दिखी, बल्कि शेयर दबाव में आया। इस मर्जर के बाद अडानी ग्रुप का सीमेंट बिजनेस एक बड़े और संगठित कंग्लोमरेट के रूप में उभरेगा, जिसमें एसीसी, अंबुजा और अन्य छोटी कंपनियां एक ही छत के नीचे आ जाएंगी। अनुमान है कि मर्जर के बाद गुजरात अंबुजा की फ्लैगशिप सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। यह अल्ट्राटेक से छोटा होगा, लेकिन ग्रासिम जैसे बड़े खिलाड़ियों के बराबरी में खड़ा दिख सकता है। इससे अडानी ग्रुप का सीमेंट बिजनेस देश में दूसरे या तीसरे स्थान पर मजबूती से स्थापित हो सकता है।
3 साल में बदलेगी तस्वीर?
सीमेंट सेक्टर को अगर 3 साल के नजरिये से देखा जाए, तो मर्जर के बाद बनने वाली बड़ी एंटिटी से ऑपरेशनल एफिशिएंसी, लॉजिस्टिक्स में सुधार और स्केल का फायदा मिलने की उम्मीद है। चूंकि यह मर्जर एक ही ग्रुप के भीतर हो रहा है, इसलिए मैनेजमेंट कल्चर या इंटीग्रेशन का जोखिम अपेक्षाकृत कम माना जा सकता है। लॉजिस्टिक्स सीमेंट बिजनेस का बड़ा खर्च होता है और सभी यूनिट्स के कंसोलिडेशन से लागत में कमी आ सकती है, जिससे मार्जिन बेहतर होने की संभावना बनती है।
वैल्यूएशन के लिहाज से भी गुजरात अंबुजा अभी अल्ट्राटेक से नीचे ट्रेड कर रही है। अगर मर्जर के बाद सिनर्जीज सही तरीके से निकलती हैं, तो आने वाले 3 साल में यह मर्ज्ड एंटिटी ज्यादा मजबूत होकर उभर सकती है और बेहतर वैल्यूएशन कमांड कर सकती है। इसलिए जिन निवेशकों का नजरिया कम से कम 3 साल का है, उनके लिए एसीसी (और अप्रत्यक्ष रूप से अंबुजा) में निवेश एक फेवरेबल लॉन्ग टर्म बेट के तौर पर देखा जा सकता है।
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)