शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश का सही समय और रणनीति क्या है?

मिडकैप और स्मॉलकैप का असली दौर 2026 की दूसरी छमाही से शुरू होता दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल स्वाभाविक है कि अगर तेजी छह महीने बाद आनी है तो निवेश भी तब ही किया जाए या अभी से शुरुआत कर दी जाए।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते हैं कि रणनीति साफ है- मिड और स्मॉलकैप में SIP के जरिए धीरे-धीरे बने रहना बेहतर है। अगले छह महीने में अगर निफ्टी 27,000-28,000 की रेंज की ओर जाता है, तो पहला रिटर्न लार्जकैप से मिलने की संभावना ज्यादा है। इसलिए लार्जकैप से कमाई करते हुए मिड और स्मॉलकैप में एसआईपी चालू रखना समझदारी है, खासकर उन क्वालिटी कंपनियों में जिनका मार्केट कैप 5,000-8,000 करोड़ से ऊपर हो और जहां लिक्विडिटी का जोखिम न हो। 2026 से एक नए बाजार चक्र की नींव रखी जाती दिख रही है। लार्जकैप और बैंकिंग शुरुआती लीडर होंगे, मिड और स्मॉलकैप 2026 की दूसरी छमाही से चमकेंगे और 2027-28 में तेजी अपने शिखर की ओर जा सकती है। बीच-बीच में करेक्शन आएंगे, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यही मौके सबसे ज्यादा मूल्य पैदा करेंगे।

https://www.youtube.com/live/eM8kyK15c5w

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख