बाजार की वर्तमान बनावट अनिश्चित और अस्थिर, स्तर आधारित सौदे करें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक तकनीकी तौर से सूचकांक ने साप्ताहिक चार्ट पर मंदी की लंबी कैंडल बनायी है और 200 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (एसएमए) के समर्थन क्षेत्र के आसपास कारोबार कर रहा है।