बाजार ओवरबॉट, सीमित दायरे में देखने को मिल सकती है गतिविधि : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सचकांकों ने बीते सप्ताह सकारात्मक गति जारी रखीी,साथ ही निफ्टी 4.48% और सेंसेक्स में 3400 अंकों की उछाल आयी।