ऊपर स्तरों पर मुनाफावसूली के लिए रहें तैयार, अहम स्तरों पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सचकांकों ने अपनी सकारात्मक गति को जारी रखा, साथ ही निफ्टी 500 अंकों और सेंसेक्स 1578 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।