शेयर मंथन में खोजें

बीएचईएल (BHEL) ने किया 800 मेगावाट के ताप विद्युत संयंत्र का शुभारंभ

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने गुजरात 800 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने गुजरात विद्युत निगम की खेड़ा जिले में स्थित परियोजना की वनकबोरी परियोजना की इकाई 8 सफलतापूर्वक चालू कर दी है। उल्लेखनीय रूप से यह 800 मेगावाट का सेट गुजरात विद्युत निगम का उच्चतम रेटिंग सेट है। इससे पहले बीएचईएल ने वनकबोरी में 210 मेगावाट की सात इकाइयाँ स्थापित की हैं, जिनमें से सबसे पुरानी 35 वर्षों से अधिक समय से चल रही है।
बीएचईएल गुजरात के बिजली क्षेत्र के विकास में एक प्रमुख भागीदार रही है। बीएचईएल ने गुजरात विद्युत निगम की स्थापित क्षमता में 86% से अधिक योगदान दिया है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 54.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 55.50 रुपये पर खुला, मगर शुरुआत में ही कमजोर स्थिति में पहुँच गया। करीब पौने 10 बजे वापसी करते हुए शेयर ने फिर से 55.50 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, मगर यह जमा नहीं रह सका और दोबारा लाल निशान में पहुँच गया।
करीब 12.35 बजे यह 1.35 रुपये या 2.48% की गिरावट के साथ 53.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,489.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये और निचला स्तर 41.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)

Comments 

Ajay kumar
0 # Ajay kumar 2019-10-23 19:55
60 buy bhel
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"