आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (03 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने 14 दिनों के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Coporation) में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसने 7 दिनों के लिए आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) में खरीदारी की सलाह दी है।फर्स्ट सोर्स सॉल्युशंस (First Source Solution) में भी इसने 3 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।