ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (31 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) सिप्ला (Cipla Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries Ltd) और एनएचपीसी (NHPC Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज और एनएचपीसी के स्टॉक में शुक्रवार (28 जुलाई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।