शेयर मंथन में खोजें

बैंक निफ्टी ट्रेंड क्या है अभी? विशेषज्ञ से जानें बैंक निफ्टी की भविष्यवाणी

बैंक निफ्टी पिछले कुछ दिनों से सीमित दायरे में है। लगातार चार दिनों से जिस प्रकार की कैंडल्स बनी हैं, वे यह संकेत देती हैं कि इंडेक्स मजबूत आधार बनाने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी ट्रेंड में आगे क्या होने वाला है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो 200-दिन की मूविंग एवरेज (200DMA) बैंक निफ्टी के लिए बेहद अहम स्तर है, जो लगभग 53,000 अंकों के पास है। यही स्तर अभी बड़ा सपोर्ट माना जा रहा है। पिछले दिनों जब तेज गिरावट आई थी, तब 21 अगस्त से बने "वाटरफॉल कैंडल्स" अभी भी निवेशकों के दिमाग में ताज़ा हैं। यही कारण है कि बाज़ार को लेकर थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई है। 


(शेयर मंथन, 05 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख