शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों का दीर्घकालिक दृष्टिकोण और शेयर का विश्लेषण

कपिल गौतम जानना चाहते हैं कि उन्हें कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कैस्ट्रॉल इंडिया लंबे समय से निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल रहने वाला एक भरोसेमंद नाम है। हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कहानी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है और पारंपरिक ऑयल कंपनियों से नजरें हट गईं। लेकिन हकीकत यह है कि ईवी और पारंपरिक इंजन दोनों ही लंबे समय तक साथ-साथ चलते रहेंगे। यात्रा और ट्रांसपोर्ट की जरूरतें इतनी व्यापक हैं कि पूरी तरह से बदलाव अचानक संभव नहीं है। यही कारण है कि कैस्ट्रॉल जैसी कंपनियाँ अब भी निवेशकों के रडार पर बनी हुई हैं। निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि कैस्ट्रॉल का वैल्यूएशन दायरा और डिविडेंड यील्ड दोनों ही आकर्षक हैं। 


(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख