शेयर मंथन में खोजें

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए, होल्ड करें या निकलें?

अरुण सक्सेना जानना चाहते हैं कि उन्हें आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल (Aditya Birla Lifestyle) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 200 शेयर 140 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इस स्टॉक को लेकर सबसे अहम बात यह है कि मैनेजमेंट ने अब अपने ग्रुप स्ट्रक्चर को लेकर पूरी तरह स्पष्टता दे दी है। कंपनी ने साफ कहा है कि आगे किसी भी तरह के मर्जर या डीमर्जर पर उनका फोकस नहीं रहेगा। जो सेगमेंटेशन करना था, वह पूरा हो चुका है। एक तरफ एथनिक और दूसरी तरफ वेस्टर्न व पेंटालून जैसे ब्रांड्सअब दोनों ही बिजनेस अपने-अपने ग्रोथ पाथ पर फोकस करेंगे। 

बिजनेस के नजरिए से देखें तो रिटेल और फैशन सेगमेंट में भारत के पास लंबी अवधि का जबरदस्त अवसर है। आदित्य बिरला ग्रुप के अलावा अरविंद, ट्रेंट जैसे बड़े खिलाड़ी भी इसी स्पेस में हैं, जो इस बात का संकेत है कि यह सेक्टर आने वाले 5 से 10 साल में काफी बड़ा हो सकता है। बढ़ती आबादी, प्रति व्यक्ति आय में इजाफा और डिस्पोजेबल इनकम का बढ़ना इस सेक्टर के लिए मजबूत सपोर्ट बनाता है। आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का मॉडल भी काफी हद तक एसेट-लाइट है, जहां ब्रांड और मार्केटिंग पर ज्यादा फोकस है, न कि भारी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग पर। यही बात इसे लंबे समय में एक स्थिर ग्रोथ स्टोरी बनाती है।

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल का भविष्य क्या है?

अपसाइड की बात करें तो 150 रुपये के ऊपर निकलने से पहले इसमें किसी मजबूत ट्रेंड की पुष्टि नहीं होगी। तब तक यह स्टॉक एक सीमित दायरे में घूमता रह सकता है, जिसे “चोकिंग ज़ोन” कहा जा सकता है। जैसे-जैसे कंपनी अपने नंबर्स डिलीवर करती जाएगी और ग्रोथ विजिबिलिटी बढ़ेगी, वैसे-वैसे इसमें मूवमेंट की साफ तस्वीर सामने आएगी। कुल मिलाकर, मैनेजमेंट की स्ट्रक्चरल क्लैरिटी, सेक्टर का लंबी अवधि का पोटेंशियल और सीमित डाउनसाइड इसे होल्ड करने लायक बनाते हैं। बशर्ते निवेशक के पास धैर्य और लंबी अवधि का नजरिया हो।


(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख