शेयर मंथन में खोजें

आईसीआईसीआई प्रू लाइफ शेयरों का विश्लेषण, गिरावट के बीच अवसर या चिंता?

पुलकित जानना चाहते हैं कि उन्हें आईसीआईसीआई प्रू लाइफ (ICICI Pru Life) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिछले कुछ समय से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में गिरावट देखी गई है।  यह कंपनी मूल रूप से मजबूत है और बिज़नेस मॉडल दीर्घकालिक रूप से स्थिर है, लेकिन इसका स्टॉक अपने स्वभाव से बेहद वोलाटाइल रहा है। यही वजह है कि तेज मार्केट गिरावटों में यह स्टॉक अन्य लाइफ इंश्योरेंस शेयरों की तुलना में अधिक दबाव झेलता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एक खराब कंपनी नहीं, बल्कि एक वोलाटाइल लेकिन स्ट्रॉन्ग-स्ट्रक्चर वाला स्टॉक है। जो निवेशक उच्च उतार-चढ़ाव सहन कर सकते हैं और एक साल या उससे ज्यादा का समय देना चाहते हैं, उनके लिए यह गिरावट एक अवसर बन सकती है। लेकिन जो स्थिरता पसंद करते हैं, उन्हें एसबीआई लाइफ या एचडीएफसी लाइफ अधिक उपयुक्त लग सकते हैं।


(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख