भारत का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन नवंबर 2025 में 8.9% बढ़कर 14,75,488 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नवंबर 2024 में यह 13,55,242 करोड़ रुपये था।
महीने के हिसाब से, नवंबर 2025 में जीएसटी कलेक्शन थोड़ा 0.7% बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपये हो गया। नवंबर 2025 में ग्रॉस डोमेस्टिक GST रेवेन्यू महीने-दर-महीने 2.3 परसेंट घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि इम्पोर्ट से टैक्स 10.2 परसेंट बढ़कर 45,976 करोड़ रुपये हो गया। कुल GST रिफंड साल-दर-साल 3.5 परसेंट घटकर 18,196 करोड़ रुपये रह गया।