शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आज की बड़ी खबरें

  • सरकार ने आज संसद को जानकारी दी कि उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने तीन विमानों की जाँच का आदेश दिया है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के खिलाफ कथित साजिश और उनका जीवन खतरे में डाले जाने का आरोप लगाया था।

  • हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई की बात कर रही है, जबकि उसके मुख्यमंत्री खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप में फँसे हैं।

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के पार हुए लक्ष्यित हमलों (Surgical Strikes) का वीडियो दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।

  • उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए कहा कि समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर माना जायेगा।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को नीच कहने पर मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

  • साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के मामले में टाडा न्यायालय ने फिरोज अब्दुल रशीद खान और ताहिर मर्चेंट को फाँसी की सजा सुनायी है। करीमुल्लाह खान और अबू सलेम को उम्र कैद की सजा दी गयी है। इसके अलावा रियाज सिद्दीकी को 10 साल की सजा हुई है। धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी।

  • हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 68 विधान सभा सीटों पर गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

  • सिंगूर (Singur) पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आज कहा कि न्यायालय द्वारा निश्चित की गयी समय सीमा के अंदर किसानों को उनकी जमीन वापस मिल जायेगी।

  • डोकलाम (Doklam) पर चीन की ओर से किये गये दावे को गुरुवार को भूटान ने जोरदार तरीके से खारिज कर दिया। इससे पहले चीन ने दावा किया था कि डोकलाम को चीन का हिस्सा मानने के लिए भूटान तैयार हो गया है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को तीन दिन की यात्रा पर जापान (Japan) के लिए रवाना हो गये। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर हो सकता है।

  • गुरुवार की शाम पाँच बजे कर्नाटक विधान सभा के लिए चुनाव प्रचार थम गया। 223 सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य में 12 मई को मतदान होगा और चुनाव का नतीजा 15 मई को घोषित होगा।

  • उच्चतम न्यायालय द्वारा साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के 186 मामलों की फिर से जाँच के लिए गठित एसआईटी (SIT) का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिव नारायण धींगरा करेंगे।

  • केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। वहाँ 9 नवंबर को मतदान होगा और 18 दिसंबर को परिणाम घोषित होंगे। आयोग के मुताबिक गुजरात विधान सभा के चुनाव 18 दिसंबर से पहले ही होंगे।

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पटना में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ राजग (NDA) का गठबंधन नहीं टूटेगा और वह 40 में से 40 सीटें जीतेंगे।

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) सहित कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों ने समान आचार संहिता (Uniform Civil Code) पर विधि आयोग की प्रश्नावली का बहिष्कार करते हुए केंद्र सरकार पर उनके समुदाय के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है।

  • असम में बाढ़ की वजह से 44 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 17 लाख लोगों पर इसका असर पड़ा है। पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के भी कई हिस्से जलमग्न हैं।

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत से भागने में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की माँग की।

  • गुजरात विधान सभा चुनाव (Gujarat assembly elections) के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद पेश किये गये सभी सर्वेक्षणों में वहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के साथ मिल कर बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet Train Project) की आधारशिला रख दी। इस परियोजना की कुल लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये होगी, जिसमें से 88 हजार करोड़ रुपये का ऋण जापान देगा।

  • 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए 29 लोगों को ले कर उड़ान भरने वाले एयर फोर्स (Indian Air Force) के प्लेन एएन-32 (AN-32) के साथ लापता हुए सभी लोगों के परिवारों से कहा गया है कि वे अपने इन संबंधियों को मृत मान लें।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"