आईटी सेक्टर की हालिया चाल को देखें तो पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ने कुल मिलाकर खाया-पिया बराबर जैसा व्यवहार किया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी रूप से देखा जाए तो निफ्टी आईटी में एक बड़ा राउंडिंग बॉटम पैटर्न, जिसे आम भाषा में कटोरी कहा जाता है, लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे पैटर्न के बाद आमतौर पर या तो हल्का करेक्शन आता है, या फिर इंडेक्स ऊपर जाकर कुछ समय के लिए हैंडल बनाता है। इतनी तेज़ रैली के बाद एक-तरफा सीधी तेजी जारी रहना जरूरी नहीं होता, इसलिए बीच-बीच में ठहराव या थ्रो-बैक आना स्वाभाविक माना जाना चाहिये।
आईटी सेक्टर को राइड करने की रणनीति फिलहाल काफी सिंपल रखी जा सकती है। निवेशक या तो 20-डे मूविंग एवरेज को फॉलो करें, या फिर बनते हुए हायर-लो पैटर्न में पहले अहम लो को अपना कट-ऑफ मानें। आज की स्थिति में 20-डे मूविंग एवरेज लगभग 38,250 के आसपास है और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहा है। वहीं हालिया रीसेंट लो करीब 37,700-37,500 के आसपास बनता है, जिसे शॉर्ट-टर्म रिस्क मैनेजमेंट के लिए देखा जा सकता है।
बड़ी तेजी के बाद हैंडल या थ्रो-बैक की संभावना
अगर इंडेक्स इस रीसेंट लो के नीचे फिसलता है, तो फिर 200-डे मूविंग एवरेज की तरफ मूवमेंट की संभावना बन सकती है, जो फिलहाल करीब 36,500 के आसपास सपाट बना हुआ है। ध्यान देने वाली बात यह है कि निफ्टी आईटी पहले ही करीब 33,500 से बढ़कर 39,500 के आसपास आ चुका है, यानी लगभग 6,000 अंकों की रैली हो चुकी है। इस पूरी चाल का अगर आधा रिट्रेसमेंट भी होता है, तो इंडेक्स 200-डे मूविंग एवरेज के पास आ सकता है।
आईटी सेक्टर में बड़ा पॉजिटिव पैटर्न बन चुका है, लेकिन इतनी तेज़ बढ़त के बाद हल्का करेक्शन या कंसोलिडेशन पूरी तरह सामान्य है। जब तक इंडेक्स खुद यह संकेत नहीं देता कि अब वह थक चुका है, तब तक रणनीति यही होनी चाहिए कि शोर-शराबे से दूर रहकर ट्रेंड को राइड किया जाए और अपने रिस्क लेवल पहले से तय रखे जाएं। पैसा बनाने के कई तरीके होते हैं, और जो तरीका निवेशक के स्वभाव और रिस्क एपेटाइट के हिसाब से सूट करे, उसी पर टिके रहना सबसे बेहतर रणनीति मानी जाएगी।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)