हेमी रावल जानना चाहते हैं कि उन्हें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इंश्योरेंस सेक्टर में फिलहाल लाइफ इंश्योरेंस की तुलना में जनरल इंश्योरेंस ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है। लाइफ इंश्योरेंस में अभी भी वैल्यूएशन थोड़े महंगे हैं, जबकि जनरल इंश्योरेंस में वैल्यूएशन काफी हद तक संतुलित हो चुके हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट में एक लीडिंग कंपनी है और इसका मार्केट कैप लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास है। इसे मिडकैप कहें या लार्जकैप, यह बहस का विषय हो सकता है, लेकिन क्वालिटी के लिहाज से यह मजबूत कंपनी है।
कंपनी की एक बड़ी ताकत इसका डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। यह मोटर इंश्योरेंस, फायर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस समेत लगभग सभी प्रमुख सेगमेंट्स को कवर करती है। यानी निवेशक को एक ही स्टॉक में पूरा इंश्योरेंस बास्केट मिल जाता है। यही वजह है कि यह स्टॉक पोर्टफोलियो स्टॉक के तौर पर उभरता है। मौजूदा वैल्यूएशन पर इसमें बहुत बड़े इश्यू नजर नहीं आते और पिछली तिमाही के नतीजे भी संतोषजनक रहे हैं।
लंबी अवधि के निवेश के नजरिये से इस तरह के स्टॉक्स में टाइमिंग करने की बजाय धैर्य ज्यादा जरूरी है। बिल्कुल Kotak Bank जैसी थ्योरी यहां भी लागू होती है। अगर आप टाइमिंग करने जाएंगे तो स्टॉक अक्सर चौंका देता है। बेहतर यही है कि गिरावट पर धीरे-धीरे इसे चुनते रहें और अपने पोर्टफोलियो में जगह देते रहें। समय के साथ यह स्टॉक न सिर्फ रिकवरी करता है बल्कि अच्छा रिटर्न भी देता है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को लंबे समय के लिए पोर्टफोलियो स्टॉक की तरह देखा जा सकता है। इसमें धैर्य रखने की जरूरत है, लेकिन सेक्टर की ग्रोथ, कंपनी की लीडरशिप और नॉर्मलाइज होते वैल्यूएशन इसे लंबी अवधि के निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)