बाजार में हायर बॉटम की संरचना कायम, छोटी अवधि के लिए सकारात्मक स्थिति : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते बेंचमार्क सूचकांक में अस्थिर सत्र के बाद उतार-चढ़ाव दिखाई दिया।निफ्टी 0.33% ऊपर और सेंसेक्स 354 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।