तेजड़ियों के नियंत्रण का संकेत दे रही बाजार संरचना, 23800 के ऊपर तेजी के आसार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक आम बजट पेश होने से पहले आज निप्टान के पहले दिन बाजार चढ़ा और 23500 के स्तर के ऊपर बंद हुआ, जो कि सकारात्मक संकेत है।