निफ्टी में 24500 के स्तर पर रखें नजर, इसके नीचे बढ़ सकती है बिकवाली : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते (05 से 09 अगस्त) बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी में जहाँ 1.42% की गिरावट रही, वहीं सेंसेक्स 1260 अंक टूट कर बंद हुआ।