बाजार में 3 दिनों की गिरावट थमी, निफ्टी 305, सेंसेक्स 875 अंक चढ़कर बंद
वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालाकि ऊपरी स्तर से डाओ जोंस 450 अंक नीचे बंद हुआ। नैस्डैक में 1% की खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजारों में हल्की खरीदारी दिखी। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।