कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 293, सेंसेक्स 885 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस पर 900 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 500 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वही नैस्डैक 2.3% या 405 अंक गिर कर बंद हुआ।