बड़े पैमाने पर बाजार की बनावट सकारात्मक, कंसोलिडेट कर रहा बैंक निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (30 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक में दिशाहीन व्यवहार जारी रहा और निफ्टी 21 अंक, जबकि सेंसेक्स 100 अंक चढ़ कर बंद हुए।