बाजार के अहम स्तरों पर रखें नजर, 53500 की तरफ बढ़ सकता है बैंक निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (03 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक ने 24309/80074 के स्तर पर नया सर्वकालिक शिखर छुआ। निफ्टी 162 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 545 अंक जोड़ कर बंद हुए।