बाजार में बनी तेजी की कैंडल, सकारात्मक रुझान रह सकता है जारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (24 से 28 जून) बेंचमार्क सूचकांक में आयी निर्णायक रैली के साथ निफ्टी ने 2.5% और सेंसेक्स ने 2470 अंक जोड़े।