टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के दूसरी तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं अगर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 33.49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह प्रति ग्राहक आय में बढ़त के साथ डाटा की खपत रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 4G के बेस का भी विस्तार किया है। वहीं कंपनी की आय करीब 22 फीसदी बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर कंपनी का कामकाजी मुनाफा 16604 करोड़ रुपये से बढ़कर 17721 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का मार्जिन 50.6% से बढ़कर 51.3% हो गया है। कंपनी का प्रदर्शन हर पोर्टफोलियो में शानदार रहा है। कंपनी का वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार चला गया है।
टेलीकॉम कंपनियों के प्रदर्शन के लिहाज से एआरपीयू यानी प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) काफी मायने रखता है। दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 190 रुपये है जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 153 रुपये था। कंपनी के ARPU में सुधार की वजह बेहतर ग्राहकों पर फोकस, फीचर फोन, स्मार्टफोन अपग्रेडेशन और डाटा मोनेटाइजेशन है। कंपनी के मुताबिक 5G सेवा भी ग्राहकों के लिए काफी अनुभव भरा है।
एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने पूंजी लागत के मुकाबले कम रिटर्न पर चिंता जताई। भारत में प्राइसिंग विश्व में सबसे कम है। भारत में डिजिटल सेवा के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है, इसके लिए दरों में बदलाव की आवश्यकता है। कंपनी के मुताबिक 5G तकनीक से भारत में बड़े स्तर पर इनोवेशन की संभावनाएं है। दूसरी तिमाही में कंपनी का भारतीय कारोबार से आय 22.3 फीसदी बढ़कर 24,333 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मोबाइल से आय में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के 4G ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर 1.78 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। यह संख्या कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या का 64 फीसदी है। ग्राहक 20.3 जीबी डाटा हर महीने इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं वॉयस (कॉल) इस्तेमाल 1082 मिनट हर महीने है। कंपनी ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में देश के 8 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है।
(शेयर मंथन,01 नवंबर 2022)
Add comment